बहराइच; जिले महसी महराजगंज में हुई हिंसा के बाद लगातार लापरवाह अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है. सीओ, तहसीलदार, एसपी ग्रामीण, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है. कल बीते सोमवार को 29 पुलिसकर्मियों को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी और राम गांव थाने के 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसमें हेड कांस्टेबल और सिपाही भी शामिल हैं. इनके स्थान पर दूसरे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई.
बात दें कि हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल हो गया था. रेहूआ मंसूर के निवासी रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 14 अक्टूबर को आसपास क्षेत्र से जुटे करीब 6 हजार आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करने के साथ-साथ वाहनों, दुकानों, अस्पतालों में तोड़फोड़ की थी. जिस के चलते आसपास के इलाके में काफी भयावह माहौल हो गया था.
इस के चलते कई लापरवाह अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है. साथ ही इसी कड़ी में अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
यह भी पढें: मूवी से प्रभावित होकर शव को डीएम ऑफिस में दफनाया, 4 साल बाद खुदाई में हुआ खुलासा, जिम ट्रेनर गिरफ्तार
इन पुलिसकर्मियों की जगह पर पुलिस लाइन के 13 पुलिसकर्मियों को हरदी जबकि 16 कर्मियों को रामगांव थाने में तैनाती मिली है. एसपी वृंदा शुक्ला की इस कार्रवाई से पूरे जिले के पुलिस कर्मियों में खलबली मची हुई है. आशंका है कि इस मामले में आगे और भी कई लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.