प्रयागराज; महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर इस बार योगी सरकार ने विशेष ध्यान रखा है. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी चेकअप के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस बार महाकुंभ में एक्सरे और एमआरआई भी हो सकेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओुर से 10 लाख ओपीडी की तैयारी भी की गई है.
दरअसल, संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है. महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझना नहीं पड़ेगा. योगी सरकार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए पुख्ता इंतजाम कर रही है. साथ ही विभागीय अफसरों को 15 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.
बताया जा रहा है कि इस महाकुंभ में श्रद्धालु एक्सरे, एमआरआई के अलावा कई और तरह की जांचे भी करा सकेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने 10 लाख ओपीडी और 10 हजार आईपीडी की तैयारी पूरी कर ली है. इतना ही नहीं महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए हाईटेक अस्थाई अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं. महाकुंभ के लिए 77.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के 43 प्रोजेक्टों पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढें: सांसद अरुण गोविल की पहल से मेरठ को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी करेंगे 100 बेड के ESI हॉस्पिटल का भूमिपूजन
बात दें कि महाकुंभ से पहले परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा है. महाकुंभ को नव्य, भव्य और दिव्य बनाने को लेकर योगी सरकार लगातार आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रही है. बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इस के लिए यहां के सभी प्रमुख अस्पतालों को अपग्रेड भी किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात काम करने में जुटी हुई है.