संभल; उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रविवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन कस्बे में एक निकाह हो रहा. निकाह की प्रक्रिया संपन्न होने बाद लोगों को छुहारा बांटे जा रहे थे. इसी दौरान छुहारे बांटने के क्रम में बारात और लड़की पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई.
संभल में शादी समारोह में छुआरे लूटने को लेकर जमकर बवाल हुआ। एक दूसरे को जमकर लात घूंसे और कुर्सियों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो #Sambhal @Uppolice pic.twitter.com/8eHjF78kNY
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) October 28, 2024
बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष के लोग छुहारा बांट रहे थे. इस दौरान बारात में आए किसी व्यक्ति ने छुहारा वाले पैकेट में हाथ डाल दिया. जिसके बाद छुहारा बांट रहे शख़्स और बारातियों के बीच बहस प्रारंभ हो गई. इस दौरान बहस इतनी बड़ी की झड़प की नौबत आ गई. देखते ही देखते बाराती और लड़की पक्ष के लोगों के बीच मारपीट होने लगी. लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे.
घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को हुई. तो भारी फोर्स मौके पर पहुंची. पहले पुलिस ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. जब वह नहीं माने तो मजबूरी में लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है.
यहां; सोना-चांदी नहीं बल्कि आम की हो रही तस्करी, ड्राइवर सिराज को पुलिस ने दबोचा, जाने क्या है पूरा मामला?
मामले पर जानकारी देते हुए स्थानीय थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि रविवार को हिना पैलेस में निकाह समारोह का आयोजन था. इस दौरान लड़की व बाराती पक्ष के बीच छुहारे बांटने के दौरान मारपीट हो गई. लोगों ने हाथापाई के साथ-साथ एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.