कोलकाता; बीते 28 अगस्त को भाजपा द्वारा बुलाए गए बंगाल बंद के दिन, उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के करीबी दो भाजपा नेताओं की कार पर बम और गोलियों से हमला हुआ था. इस हमले का आरोप तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों पर लगा था. बीजेपी ने दावा किया था कि इस हमले में दो लोग घायल हुए थे. इसी घटना की जांच करने आज सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भाटपाड़ा पहुंची. इस दौरान फोरेंसिक की टीम भी उपस्थित रही.
उल्लेखनीय है कि यह हमला बीते 28 अगस्त को उस दौरान हुआ था, जब ‘छात्र समाज’ नामक संगठन ने आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में नवान्न की ओर मार्च किया था. बीजेपी ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया था. इस दौरान पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने बैरिकेड तोड़ डाला था. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पानी की बौछार और आंसू गैस का भी उपयोग किया था. साथ ही कुछ स्थानों पर लाठीचार्ज भी हुआ था. इसी घटना के बाद भाजपा ने ‘बंगाल बंद’ का आह्वान किया था. इस दौरान भाटपाड़ा में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के करीबी दो भाजपा नेताओं, रवि सिंह और प्रियंगु पांडे, की कार पर उपद्रवियों ने हमला किया था. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के नेताओं की कार पर 6 राउंड फायरिंग और बम फेंके गए. इस घटना में 2 लोग घायल हुए थे. जिनमें रवि, प्रियंगु और उनका ड्राइवर था. साथ ही अर्जुन सिंह के ड्राइवर के सिर को छूती हुई निकल गई थी.
यह भी पढ़ें; ‘संसद और दिल्ली एयरपोर्ट वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है’, AIUDF प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने किया बड़ा दावा
अर्जुन सिंह ने यह भी आरोप लगाया था कि यह हमला तब हुआ जब रवि और प्रियंगु उनके घर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि जब टीएमसी के गुंडे बम और गोलियां चल रहे थें, तब पुलिस खड़ी तमाशा देख रही थी.