बहराइच- उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर लोग सोना-चांदी की नहीं, बल्कि आम की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने जांच के दौरान पके आम का एक ट्रक पकड़ा है. इस ट्रक में लगभग 42 क्विंटल आम लदे हुए थे. जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये के करीब है.
चीन से नेपाल के रास्ते से दिल्ली भेजे जा रहे इन आम की ट्रक को जनपद बहराइच की नानपारा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने बताया, 260 पेटी अवैध चीनी आम पकड़े हैं. ट्रक में लदी पेटियों का वजन 16 किलो का था. इस मामले में सभी विभागों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बात दें, UP 40 AT 1525 नंबर का ट्रक नेपाल से दिल्ली की तरफ जा रहा था. तभी नानपारा चौकी के पास पुलिस ने वाहन को रोक लिया और तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान ट्रक से करीब 42 क्विंटल पका हुआ आम लदा मिला. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर सिराज को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ के दौरान सिराज ड्राइवर ने बताया- ये आम दिल्ली ले जाए जा रहे थे. किन जन आम से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो उसके पास कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया गया.
वहीं, नानपारा इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया- जांच के दौरान आम से संबंधित कोई भी पेपर नहीं मिले हैं. जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: J&K: आतंकियों ने सेना की एम्बुलेंस को बनाया निशाना, घटना के बाद चले सर्च ऑपरेशन में 3 आतंकी ढ़ेर