बड़ोदरा; पीएम मोदी औप स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने आज सोमवार (28 अक्टूबर) को बड़ोदरा में C-295 विमान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया. यह कदम ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत विमानन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इस दौरान PM मोदी ने कहा कि टाटा-एयरबस C-295 संयंत्र में भारत की माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा 18,000 पुर्जों का निर्माण किया जाएगा, जिससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमानों का निर्माण होगा, जिनमें से 16 विमानों को स्पेन से आयात किया जाएगा, जबकि 40 विमान बड़ोदरा में निर्मित होंगे. यह भारत में निजी क्षेत्र का पहला सैन्य विमान असेंबली संयंत्र है. C-295 विमान 844 मीटर के रनवे से उड़ान भर सकता है, जबकि लैंडिंग के लिए केवल 420 मीटर की आवश्यकता होगी.
यह विमान लगातार 11 घंटे तक उड़ान भर पाने में सझम है, 9 टन वजन का सामान या फिर 71 सैनिकों को एकसाथ ले जाने में सक्षम है. C-295 दो इंजनों से लैस होगा और 13,533 फीट की ऊंचाई तक 482 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकेगा.
#WATCH वडोदरा, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया।
(सोर्स: ANI/DD न्यूज़) pic.twitter.com/hRgMMaj1zi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह फैक्टरी भारत और स्पेन दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाएगी और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को बढ़ावा देगी. इस दौरान उन्होंने रतन टाटा के निधन को याद करते हुए कहा कि अगर वह आज होते, तो गर्व महसूस करते.
इस दौरान पीएम मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. उन्होंने पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आपका और आपके प्रतिनिधिमंडल का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह आपकी पहली भारत यात्रा है.मुझे बहुत प्रसन्नता है कि भारत में दिवाली के समय मुझे आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें; सांसद अरुण गोविल की पहल से मेरठ को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी करेंगे 100 बेड के ESI हॉस्पिटल का भूमिपूजन
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं उस वडोदरा में आपका स्वागत कर रहा हूं जिसने मुझे पहली बार सांसद बनाया था और बाद में मैं प्रधानमंत्री बना. यह और भी विशेष है कि आप मेरे गृह राज्य गुजरात आए हैं, गुजरात त्योहारों और उत्सव की धरती है. दिवाली प्रकाश, उत्साह, ऊर्जा और नए प्रारंभ का प्रतीक है. आपकी इस यात्रा से एक नए ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है. आज C-295 ब्रांड के उद्घाटन के साथ एक नई साझेदारी अध्याय की शुरूआत हुई है.