लखनऊ; यूपी की राजनाति में इस समय ‘पोस्टर पॉलिटिक्स’ अपने चरम पर है. अखिलेश यादव के समर्थन में ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ नारा के साथ यूपी में प्रारंभ हुई ‘पोस्टर पॉलिटिक्स’ अब ‘सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा’ तक आ पहुंची है. इसी नारे के साथ लखनऊ में कई स्थान होर्डिंग्स लगवाई गई हैं. जिन पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और उनके पुत्र प्रवीण निषाद की फोटो हैं. होर्डिंग्स को निषाद पार्टी के नेता बिजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लगवाया है.
#त्योहारी सीजन में नारे माहौल बना रहे है
एक के बाद एक नारे मार्केट में आ रहे है
सत्ताइस के खेवनहार के बाद
सत्ताइस का नारा
निषाद है सहारा
से पटा पूरा शहर #nishadparty#sanjaynishad#सत्ताइस_के_खेवनहार pic.twitter.com/WCTSDQALEO— Akhand pratap (@Akhandpratap10) October 28, 2024
उल्लेखनीय है कि इसके पहले लखनऊ में कई स्थानों पर लगाई गई होर्डिंग्स में मंत्री संजय निषाद को ‘सत्ताईस का खेवनहार’ बताया गया था. अब संजय निषाद और उनकी पार्टी के समर्थन में नए-नए नारों के साथ लगाई जा रहीं होर्डिंग्स चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
उल्लेखनीय है कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर…13 नवंबर को मतदान होना है. इन 9 सीटों में से 2 सीटों की मांग संजय निषाद द्वारा भाजपा से की जा रही थी. लेकिन भाजपा ने निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं थी. माना जा रहा था कि भाजपा के इस निर्णय से नाराज होंगे.
यह भी पढ़ें; ‘सत्ताईस का खेवनहार…’ मंत्री संजय निषाद के समर्थन में बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाई गई होर्डिंग
हालांकि, उन्होंने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रेस वार्ता करते हुए, ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया. डॉ संजय निषाद ने कहा था कि ‘हमें सीट नहीं…जीत चाहिए.’ निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सभी 9 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे.