मेरठ; जिले के सांसद और रामायण में राम का किरदार निभाने वाले, अरुण गोविल के द्वारा बीते दिनों केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री से की गई अपील काम कर गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मेरठ में 100 बेड के कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का भूमि पूजन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन में शामिल होंगे.
बात दें कि राम का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले अरुण गोविल लगातार मेरठ में विकास के कार्य के लिए कुछ न कुछ प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने बीते दिनों इसी माह में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री को अवगत कराते हुए मांग की थी, कि मेरठ में 2020 में कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय स्वीकृत हुआ था.
जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 एकड़ भूमि भी दी है. इस परियोजना में देरी के कारण शिलान्यास अभी तक नहीं हो पाया है. जो पहले 7 अगस्त 2022 को निर्धारित किया गया था. लेकिन, वर्षा के कारण उस वक्त कार्यक्रम स्थगित हो गया था. उस के बाद किसी ने इस की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. जिस के बाद अभिनेता से सांसद बने अरुण गोविल ने इस मुद्दे को उठाया था. अब इस अस्पताल का का शिलान्यास होने जा रहा है.
पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
आने वाले कल मंगलवार को सौ बेड के प्रस्तावित ESI अस्पताल का शिलान्यास मेरठ में होने जा रहा है. जहां पीएम मोदी स्वयं वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं सीएम योगी भी इस अवसर पर मेरठ कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा भी करेंगे.
यह भी पढें: मंदिर परिसर में ‘मांस’ मिलने पर स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश, महंत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
सांसद अरुण गोविल का मानना है कि मेरठ के औद्योगिक क्षेत्र होने के नाते, चिकित्सालय की स्थापना से लाखों श्रमिकों को इस का लाभ मिलेगा. सांसद अरुण गोविल ने मंत्री जी को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया था, कि वे शिलान्यास की तिथि जल्द निर्धारित करें. और एस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी स्वीकार करें. मीडिया से बात-चीत करते हुए मेरठ सांसद ने बताया कि इस चिकित्सालय की स्थापना से मेरठ के श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी.