मीरजापुर; चुनार तहसील क्षेत्र के सक्तेशगढ़ कोठिलवां और मायानगर में बीते रविवार की रात, 270 बोरी नकली मिल्क पाउडर बरामद किया गया है. प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने इस नकली मिल्क पाउडर को बरामद किया है. इसका प्रयोग मावा बनाने में किया जाता था.
बात दें कि दीपावली के कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं. ऐसे में मिठाई व अन्य खाद्य प्रदार्थों में मिलावट की घटनाएं सामने आ रही हैं. इन घटनाओं को लेकर उप जिलाधिकारी चुनार राजेश कुमार वर्मा व सहायक खाद्य आयुक्त मंजुला सिंह ने एक टीम गठित की है. रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे कोठिलवा और मायानागर में टीम ने छापा मारा. इस दौरान वहां से सात क्विंटल नकली मावा व कुछ अन्य खाद्य प्रदार्थ मिले हैं.
एसडीएम चुनार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कल बीते रविवार की रात हमारी टीम ने कोठिलवां गांव में राम गोविंद यादव के गोदाम पर छापा मारा है .जहां से हमें 250 बोरी से ज्यादा नकली मिल्क पाउडर और एक क्विंटल से ज्यादा नकली ताजा मावा बना हुआ मिला है. साथ ही चार क्विंटल मावा फ्रीजर में रखा पाया गया है.
यह भी पढें: मंदिर परिसर में ‘मांस’ मिलने पर स्थानीय लोगों में फैला आक्रोश, महंत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
जो की मिठाई बनाने में प्रयोग किया जाता था. जिसे जब्त कर लिया गया है. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.