मैनपुरी; यूपी में उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. यहां सपा और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी क्रम में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुजेश सिंह यादव और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के बीच बयानबाजी का क्रम जारी है. दोनों नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग चर्चा का विषय बनी हुई है.
रविवार को करहल से सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में ओय शाहजहांपुर के कॉलेज में सांसद धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने अपने जीजा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव का बिना नाम लिए हमला बोलते हुए कहा कि उनसे रिश्ता पहले ही खत्म हो गया है.
वहीं, सपा नेता शिवपाल सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनसे (अनुजेश) रिश्तेदारी तो टूट ही चुकी है. अब उन्हें कभी भी पार्टी में वापस भी नहीं लिया जाएगा. इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए शिवपाल ने कहा कि अब ऐसे भगोड़ों की पार्टी में कोई जगह नहीं है.
यह भी पढ़ें; सपा, भाजपा और कांग्रेस….आखिर सभी दलों की निगाहें फूलपुर पर क्यों?, प्रतिष्ठा का सवाल क्यों बनी यह सीट….
चाचा शिवपाल द्वारा किए गए हमलों का जवाब देते हुए भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादन ने कहा कि वह चाचा हैं, उनका सम्मान है. लेकिन अखिलेश ने उनका कितना अपमान किया. वह जो बयान दे रहे हैं, पहले अपने गिरेबान में झांककर देख लें. उन्होंने सपा के खिलाफ जाकर अपनी पार्टी बनाई थी. अनुजेश ने कहा कि मैंने न तो कभी किसी पार्टी में जाने की कोशिश की, ना ही कभी जाऊंगा. मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं. अगर पार्टी टिकट न देती तो भी मैं भाजपा में ही रहता. उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये पीडीए नहीं परिवारवाद है. क्या सपा को कोई और यादव प्रत्याशी नहीं मिला था?