लखनऊ; उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर घोषित उपचुनाव को लेकर शुक्रवार (25 अक्टूबर) को नामांकन का दौर समाप्त हो गया. नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को यानि 25 अक्टूबर को 78 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा फाइल किया. इस तरह इन सभी नौ सीटों पर प्रत्याशियों की कुल संख्या 149 हो गई है. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. जबकि इच्छुक प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक अपना पर्चा वापस ले सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा हैं उसमें से मैनपुरी जिले की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद सदर, मिर्जापुर जिले की मझवां, कानपुर शहर की सीसामऊ, अलीगढ़ जिले की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है. इन सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा.
जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहा है उनमें से 8 सीटों के विधायक अब सांसद बन चुके हैं. जबकि सीसीमऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी को कोर्ट से सजा होने के चलते उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है. अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव होना है. लेकिन मामला कोर्ट में होने के चलते चुनाव आयोग ने यह वाई-इलेक्शन फिलहाल के लिए होल्ड कर दिया है.
यह भी पढ़ें; फूलपुर से नामांकन करने वाले कांग्रेस नेता को पद से हटाया गया, यूपीपीसी अध्यक्ष अजय राय ने जारी किया पत्र
एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला
बता दें कि यूपी में जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. यहां मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच है. इंडी गठबंधन की ओर से सपा जहां सभी 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव लड़ रही है. वहीं, एनडीए की ओर से बीजेपी ने 8 और राष्ट्रीय लोकदल ने 1 सीट पर प्रत्याशी उतारा है. जबकि बसपा ने बिना किसी दल से गठबंधन कर सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.