वाराणसी: भाजपा कार्यकर्ता को घर जाकर कैमरे पर पीटने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता रोशनी जायसवाल अब मदद की गुहार लगा रही हैं. वाराणसी कोर्ट ने उन्हें चेतावनी दी है कि यदि वे सरेंडर नहीं करतीं, तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी.
आरोपी रोशनी कुशल जैसवाल ने सोशल मीडिया पर एक लड़ाई के बाद अपने पति और गुंडे दोस्तों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता पर हमला किया और इस घटना का वीडियो भी बाकायदा फेम हासिल करने के लिए रिकॉर्ड किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, लेकिन कोर्ट में दुष्कर्म का मामला साबित नहीं हो सका. इस बीच, रोशनी फरार हैं, जबकि उनके पति अन्य लोगों के साथ जेल में हैं. इस मामले में रोशनी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अब भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रोशनी कुशल जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा समर्थक राजेश सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में परेशान किया जा रहा है. रोशनी ने वीडियो में बताया कि 15 सितंबर को उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने प्रतिवाद किया.
नमक स्वादानुसार और भौकाल औकात अनुसार मचाना चाहिए!
एक महिला होकर दर्जनों बार एक साधारण परिवार से आने वाली महिला @smritiirani जी के ऊपर भद्दी टिप्पणियां करते समय बुद्धि कहां गई थी?
इसे सबक सिखाने के लिए @Uppolice को साधुवाद। https://t.co/DXe4FNJgUs pic.twitter.com/yzMfhQlTOG
— Sonu Nigam (@SonuNigamSingh) October 25, 2024
हाल ही में, पुलिस ने उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, जिससे वह बेहद चिंतित हैं. वीडियो में रोशनी ने कहा, “मैं 40 दिन से फरार हूं. मेरे परिवार को तबाह किया गया है.” उन्होंने महिलाओं से अपील की कि दुष्कर्म की धमकी मिलने पर आवाज न उठाएं, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
उन्होंने यह भी कहा, “आप सब मेरे फेसबुक पेज पर जाकर देख सकते हैं कि मैंने सिर्फ एक थप्पड़ मारा है. मेरे पति ने तो मुझे समर्थन दिया. क्या मेरे साथ इंसाफ हो रहा है? मैं अपने नौ साल के बेटे के साथ 40 दिन से भटक रही हूं. कृपया मेरी मदद कीजिए.”
WATCH –pic.twitter.com/W23g0BMdP5
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) October 25, 2024
बता दें, 15 सितंबर को वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में राजेश सिंह को पीटने के मामले में रोशनी पर मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस ने विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है.
कांग्रेस कार्यकर्ता रोशनी जायसवाल पिछले 7 अक्टूबर से फरार हैं. उन्हें सिविल जज, वाराणसी ने फरार घोषित कर दिया है. कोर्ट से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. कोर्ट के आदेश पर UP पुलिस ने रोशनी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: नवाबी हो तो ऐसी… कुछ इस तरह की है राजधानी के भिखारियों की कहानी, हर महीना कमाते हैं 90 हजार से ज्यादा रुपये