बरेली: जिले में पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड मामले में इज्जतनगर थाना पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की मदद से इरफान उर्फ गद्दाफी को गिरफ्तार कर लिया है. SSP अनुराग आर्य ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. इरफान बड़ी बिहार मोहल्ले का निवासी है और प्लॉट पर कब्जे के दौरान राजीव राना के गुट के साथ उसने भी फायरिंग की थी.
यह घटना 22 जून की सुबह हुई, जब इज्जतनगर थाना क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे को लेकर राजीव राना और आदित्य उपाध्याय के गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. इस मामले में पहले से कई आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और सितंबर में पुलिस ने 35 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी. मुख्य आरोपी राजीव राना और आदित्य उपाध्याय ने हाईकोर्ट से जमानत ले ली है और वे जेल से बाहर आ चुके हैं.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. हाल ही में, डेलापीर निवासी शहनवाज को गिरफ्तार कर 20 अक्टूबर को जेल भेजा गया था. इसके बाद पुलिस ने अन्य वांछित आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू किया. इरफान की गिरफ्तारी के बाद दो अन्य इनामी आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: पति ने जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर रचा ली दूसरी शादी, पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची एसपी कार्यालय