मेरठ- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बड़ी खबर आई है. यहां के 2 पुलिस सिपाही राजस्थान में खुद का नकली स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप तैयार कर अपहरण गैंग चला रहे थे. इस बात की जानकारी मिलते ही राजस्थान पुलिस ने जब इस गैंग को पकड़ा तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
बात दें, शहर के 2 सिपाही राजस्थान में अपहरण गैंग चला रहा थे. इस बात की जानकारी राजस्थान पुलिस ने मेरठ एसएसपी के पास भेजी. जिसके बाद एसएसपी विपिन ताडा ने थाने के 2 पुलिस सिपाही रिंकू सिंह और अमित कुमार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, सिपाही रिंकू सिंह और अमित कुमार ने अपहरण और लूट के लिए राजस्थान में गैंग बना रखी थी. इस गैंग ने 23 अक्टूबर को राजस्थान के झुंझुनू में एक रोडवेज बस को हाईजैक कर बुलंदशहर के 1 कारोबारी उसकी पत्नी और उसके 2 साथियों को अगवा कर लिया था. इन लोगों की प्लैनिंग कारोबारी के घरवालों से फिरौती लेने की थी. लेकिन उस बस में मौजूद एक व्यक्ति ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी को पकड़ लिया.
इसके बाद राजस्थान पुलिस पूरे गैंग को मीडिया के सामने लेकर आई. अधिकारियों ने बताया, अमित और रिंकू इस गैंग के सरगना थे और इन दोनों ने गैंग के अन्य लोगों को ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाया था. इस पूरे मामले की जांच करते हुए बिसाऊ थाना पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही मेरठ पुलिस ने भी इन दोनों आरोपी सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. बात दें, रिंकू सिंह मेरठ के लोहियानगर थाने में तैनात था. वहीं, अमित कुमार की भावनपुर में तैनाती थी. बहुत जल्द उत्तर प्रदेश पुलिस भी इनको बर्खास्त कर देगी.
इस घटना में रिंकू सिंह (नोएडा), अमित कुमार (सहारनपुर), अनुज नागर (नई दिल्ली), मीनू रानी (गाजियाबाद), मुनकात (हापुड़), समेत आकाश (मेरठ) को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें; नीट परीक्षा की तैयारी कर रही युवती बनी तस्कर, 750 जिंदा कारतूसों के साथ हुई गिरफ्तार