रांची; झारखंड की सभी 82 विधानसभा सीटों पर चुनाव का एलान हो चुका है. राज्य में कुल दो चरण 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 को नतीजे आएंगे. चुनावी सीजन को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सरायकेला से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती पर बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है. यहां के आदिवासियों, गरीबों और दलितों को अगर कोई न्याय दे सकता है तो वह भाजपा ही है, कोई दूसरी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती.
#WATCH झारखंड: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा, “जीत तय है। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है। यहां के आदिवासियों, गरीबों और दलितों को न्याय सिर्फ भाजपा ही दे सकती है, कोई दूसरी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती।” pic.twitter.com/QcgpyaBJ6K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2024
उन्होंने कहा कि सिर्फ झारखंड में ही नहीं, पूरे देश में बीजेपी की लहर है. इस लहर को कोई नहीं रोक पाएगा. इस दौरान उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं है. वे इन चुनावों में कहीं दूर-दूर तक नहीं हैं.
यह भी पढ़ें; ‘सत्ताईस का खेवनहार…’ मंत्री संजय निषाद के समर्थन में बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाई गई होर्डिंग
बता दें कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद 2 फरवरी 2024 को चम्पाई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे. जिसके बाद 3 जुलाई को हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई थी. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद चम्पाई सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद तक वह झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहे थे. फिर बाद में उन्होंने पार्टी नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.