बलिया- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. ये खबर बलिया रेलवे स्टेशन पर बिहार से छपरा जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की है. जहां पर चेकिंग के दौरान 20 साल की एक युवती को 750 जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, एक युवती जिसका नाम मनिता सिंह बताया जा रहा है. वह एक ट्रॉली बैग के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. इस ट्रेन में चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवती के बैग को जब खोला तब सबके होश उड़ गए. इस युवती के बैग में ढेरों जिंदा कारतूस रखी हुई थीं. जिसको देखकर युवती के अगल-बगल बैठे लोग भी दंग रह गए.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को 20 साल की मनिता सिंह, जो की मिर्जापुर की रहने वाली है उसे गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने वाराणसी-छपरा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है. इस मामले पर राजकीय रेलवे पुलिस बलिया थाना के प्रभारी सुभाष चंद्र यादव ने बताया, रेलवे पुलिस ने बुधवार को बिहार से छपरा जा रही पैसेंजर ट्रेन से बलिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरोपी मनिता सिंह को 750 कारतूस जो की 315 बोर की हैं उसके साथ गिरफ्तार किया है.
बात दें, मनिता सिंह राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव की रहने वाली है. मनिता गांव के ही किसान इन्टर कॉलेज में 12वीं में पढ़ती थी. लेकिन सत्र 2023-2024 में फेल हो जाने के बाद वह वाराणसी में किराय पर कमरा लेकर अकेले रहने लगी. जिसके बाद उसने यहां से इन्टर पास किया और फिर नीट की तैयारी में जुट गई. जहां उसकी मुलाकात हाई-फाई लड़कियों से हुई. जिसके बाद मनिता के खर्च बढ़ने लगे. लेकिन उसके मां-बाप पढ़ाई का खर्च ही बड़ी मुश्किल से दे पाते थे. इसी दौरान इन लड़कियों के माध्यम से मनिता की मुलाकात गाजीपुर जिला निवासी अंकित पांडे और रोशन गुप्ता से हुई. इन दोनों के साथ मिलकर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए उसने कारतूसों को बेंचना शुरू कर दिया.
राजकीय रेलवे पुलिस की डीएसपी सवि रत्ना गौतम ने बताया कि पुलिस को एक चिट्ठी मिली थी. इस चिट्ठी में बताया गया था कि एक महिला बड़ी मात्रा में 315 बोर की कारतूसों के साथ इस ट्रेन में यात्रा कर रही है. जिसके बाद ट्रेन की चेकिंग कर युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद युवती ने पूछताछ के दौरान बताया, वह इन कारतूसों को छपरा में किसी को सौंपने वाली थी. उसको ये कारतूसों से भरा बैग अंकित पांडे नाम के व्यक्ति ने दिया था. ये व्यक्ति अंकित उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर का रहने वाला है. वहीं, पुलिस को ये भी शक है कि इन कारतूसों को नक्सलियों को बेंचने के लिए छपरा ले जाया जा रहा था. फिलहाल युवती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आरोपी अंकित पांडे और रोशन गुप्ता की भी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें; अमरोहा: भाजपा नेता के स्कूल वैन पर फायरिंग, दहशत में बच्चे