अमरोहा- उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला से आज एक बड़ी खबर आई है. यहां पर स्कूल बच्चों से भरी वैन पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग कर दी. जिससे वैन में सवार बच्चे दहशत में हैं. हालांकि इस घटना के दौरान किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन बच्चों के परिजनों के लिए ये बहुत बड़ी बात है.
बात दें, बदमाशों ने वैन के ऊपर दो राउन्ड फायरिंग की थी. उनका सीधा निशाना वैन के ड्राइवर मोंटी पर था. इतना ही नहीं बदमाशों ने वैन के ऊपर पत्थर और ईंटों से भी वार किया. लेकिन वो किसी भी तरह से सफल नहीं हो पाए. बच्चों समेत वैन ड्राइवर मोंटी एकदम सुरक्षित है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
भाजपा नेता के स्कूल की वैन पर फायरिंग, दहशत में बच्चे#amroha #BJP #school #Attack pic.twitter.com/JPgxXwK7YI
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) October 25, 2024
यहां के खाद गुर्जर मार्ग पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह का एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल है. आज सुबह गांव चौकपुरी निवासी वैन चालक मोंटी बच्चों को वैन से स्कूल ले जा रहा था. उसी बीच नगला-खाद गुर्जर मार्ग पर 3 बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उन्होंने वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ पत्थर फेंके. फायरिंग होते ही बच्चे चिल्लाने और रोने लगे. जिसके बाद वैन चालक ने इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी. स्कूल प्रबंधन के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की.
इसके बाद मौके पर सीओ श्वेताभ भास्कर भी पहुंचे और उन्होंने इस घटना के बारे में ड्राइवर मोंटी से पूछताछ की. तब ड्राइवर ने बताया कि उसका कुछ दिनों पहले कुछ लोगों के साथ मामूली सी बात पर विवाद हो गया था. जिससे उसे लगता है उन लोगों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस, ड्राइवर के बयान के आधार पर और घटनास्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें; जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रहे आतंकी हमले, अब गुलमर्ग में सेना की गाड़ी को बनाया अपना निशाना, 4 जवान हुए शहीद