मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक मथुरा में आज से शुरू हुई है. परखम स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय गौ विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके इस बैठक का शुभारंभ किया.
बैठक की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुए पूज्य राघवाचार्य महाराज (जयपुर), प्रसिद्ध उद्योगपति पद्मविभूषण रतन टाटा, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, ईनाडु और रामोजी फ़िल्म सिटी के संस्थापक रामोज़ी राव, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, एडमिरल (रिटायर्ड) रामदास तथा अन्य प्रमुख व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
बैठक के आरंभ में मार्च 2024 की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की कार्यवाही को भी अनुमोदित किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने जानकारी दी कि यह दो दिवसीय बैठक शनिवार शाम 6 बजे तक चलेगी. इस बैठक में संघ कार्य के विस्तार और शताब्दी वर्ष के आयोजन की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी. शताब्दी वर्ष के संदर्भ में संघ ने ‘पंच परिवर्तन’ के तहत पांच प्रमुख विषय निर्धारित किए हैं, जिनमें सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित जीवनशैली और नागरिक कर्तव्यों को समाज में प्रचारित करना शामिल है.
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस बैठक में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत और सह प्रांत संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक उपस्थित हैं.
बैठक में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. सी.ए. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार और अतुल लिमये समेत अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद हैं. इसके अलावा, संघ के कार्य विभाग प्रमुख और कार्यकारिणी के 393 कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
विजयादशमी के पावन पर्व पर सरसंघचालक द्वारा दिए गए विचारों और उनके उद्बोधन में उठाए गए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक में गहन चर्चा होगी. इस वर्ष मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्य के विस्तार की प्रगति का भी उल्लेख किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिवाली मनाने की तारीख हुई तय, दूर हुआ संशय, यहां जाने किस दिन होगी दिवाली की पूजा