गाजियाबाद; विधासभा के उपचुनाव में बीते शुक्रवार को भाजपा पार्टी ने महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. प्रत्याशी घोषित होने के बाद संजीव शर्मा को उनके समर्थकों का बधाई देने का तांता लगा रहा. वहीं वह ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद संजीव शर्मा ने ऐलान किया कि वह 25 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सदर विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए विधानसभा प्रत्याशी श्री संजीव शर्मा को बनाए जाने के बाद संजीव शर्मा नेहरू नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचे. जहां पर प्रदेश के मंत्री एवं विधानसभा प्रभारी कुंवर बृजेश सिंह तथा क्षेत्रीय महामंत्री एवं विधानसभा प्रभारी हरिओम शर्मा मौजूद रहे. भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा एवं महामंत्री ने पर्चा दाखिल को लेकर रणनीति बनाई. संजीव शर्मा ने कहा कि 25 अक्टूबर को नवयुग मार्केट स्थित चुनाव कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे एक कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित कराते हुए नामांकन के लिए राजनगर कलेक्ट्रेट चलेंगे.
यह भी पढें: चौथी बार उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे, भाजपा नेता ‘रामवीर सिंह ठाकुर’
संजीव शर्मा वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के समक्ष पार्टी में शामिल हुए थे. उसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पद पर 3 वर्ष तक कार्यरत रहे. जिसके बाद पार्टी ने प्रदेश संयोजक सूचना एवं रोजगार प्रकोष्ठ का दायित्व दिया. वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री के पद पर कार्यरत रहे. उसके बाद क्षेत्रीय संयोजक प्रचार प्रसार विभाग का कार्य संभाला. 2019 में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला. जो वर्तमान तक चल रहा है