लखनऊ; यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. आज गुरुवार की सुबह भाजपा ने 7 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. वहीं, शाम को सीसामऊ सीट से भी प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. यहां से भाजपा ने सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है. इस घोषणा के बाद भाजपा ने कुल 8 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.
गठबंधन के तरह मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट भाजपा ने आरएलडी को दी है. अभी तक आरएलडी ने यहां से अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि आज शाम तक आरएलडी प्रमुख व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मीरापुर सीट से संभावित प्रत्याशी को लेकर निर्णय ले सकते हैं.
2022 में कैसा रहा था सीसामऊ सीट का चुनावी परिणाम
2022 में यूपी में हुए विधानसभा चुनावों में, सीसामऊ से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी ने बाजी मारी थी. हालांकि, एक मामले में कोर्ट से सजा होने के चलते उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी. 2022 में सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी को 79,163 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई 66,897 वोट प्राप्त कर सके थे. इस प्रकार से इरफान सोलंकी ने 12,266 वोटों से चुनाव जीता था.
8 सीटों पर किस को मिला टिकट
भाजपा ने अपने 8 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है, उसमें करहल से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, मझवां से पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या व सीसामऊ से सुरेश अवस्थी के नाम पर मुहर लगाई है.