नई दिल्ली- केंद्र सरकार की कड़ी सख्ती के बावजूद भी, विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को एक बार फिर 85 विमानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इन विमानों की लिस्ट में अकासा एयरलाइन की 25, विस्तारा एयरलाइन के 20, इंडिगो एयरलाइन के 20 और एअर इंडिया के 20 विमान शामिल हैं. इसके पहले सोमवार को भी विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, पिछले 11 दिनों में इंडियन एयरलाइंस के लगभग 250 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं.
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया, सोमवार को विमानन कंपनी की 4 उड़ाने – 6ई 75 (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे) को सुरक्षा से संबंधित अलर्ट दिए गए. जिसके बाद इन उड़ानों से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया. उन्होंने ने ये भी बताया कि सोमवार को विमानन कंपनी की कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकी मिली थी. जिसके बाद प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए प्राधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था. वहीं, सिविल एविएशन मंत्रालय के अनुसार विमानों को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कारण अभी तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.
बात दें, दिल्ली पुलिस ने बीते आठ दिनों में 90 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को मिली धमकी के चलते आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इतना ही नहीं डीजीसीए की तरफ से लगातार सामने आ रही है इस तरह की धमकी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. साथ ही सभी उड़ानों और हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें; बदला ले रही नागिन! 3 दिनों में डसा 5 लोगों को, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल