हापुड़; जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां की गलियों में नागिन का आतंक फैला हुआ है. इस रहस्यमयी नागिन ने 3 दिनों में 5 लोगों को डस लिया. जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 1 महिला और 2 बच्चे शामिल हैं.
बात दें, जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर में एक रहस्यमयी नागिन का आतंक फैला हुआ है. नागिन ने तीन दिनों के अंदर 5 लोगों को डसा है. जिनमें से 3 लोगों की मौत हो गई है. बाकी 2 लोगों को भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीन बजाता हुआ सपेरा और उसके साथ कुछ पुलिसकर्मी नागिन को खोज रहे हैं. जो कथित तौर पर गांव के इंसानों से बदला ले रही है.
#हापुड़ के सदरपुर गांव में नागिन के डसने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग की टीम सांप को पकड़ने में असफल रही, जिसके बाद मेरठ से सपेरों को बुलाया गया है। यह घटना थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की है @DmHapur @UpforestUp @hapurpolice pic.twitter.com/DkSw7SZ5GX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 23, 2024
गांव के लोगों ने बताया, रविवार को गांव की पूनम और उसके दो बच्चे तनिष्क और साक्षी घर पर सो रहे थे. तभी सांप ने डस लिया. तत्काल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद सोमवार की सुबह गांव के प्रवेश को सांप ने डस लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर एक सांप को पकड़ लिया.
लेकिन उसके बाद भी उसी गांव के निवासी प्रवेश की पत्नी को भी सांप ने डस लिया. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद से लोग दहशत में हैं और अपने बच्चों को रिश्तेदारों के वहां रहने के लिए भेज रहे हैं.
इस सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयासों के बाद भी नाकाम रही. जिसके बाद वन विभाग की टीम और पुलिस ने सपेरों का सहारा लिया. घंटों तक ढूंढने के बाद भी नागिन नहीं मिली. मामले पर वन विभाग का कहना है कि अब वह एक नए सिरे से सांप को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा. जल्द ही इस रहस्यमयी सांप को ढूंढ निकालेंगे.
यह भी पढ़ें; मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना की सनातन धर्म में वापसी, मुस्लिम पति पर लगाए धर्म बदलवाने के आरोप