लखनऊ; यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होना है. ऐसे में भाजपा ने आज गुरुवार को 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिसमें से अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद का भी नाम शामिल है. एक जमाने में धर्मराज निषाद की गिनती बसपा के कद्दावर नेताओं में होती थी. वह मायावती सरकार में मंत्री रहने के साथ-साथ 3 बार विधायक भी रह चुके हैं.
धर्मराज निषाद साल 1996 में पहली बार कटेहरी से ही बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर विधायक बने थे. फिर वह 2002 में भी बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. साल 2007 में प्रदेश में जब मायावती की सरकार बनी, तब वह तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीत कर मंत्री बने. हालांकि 2022 में वह भाजपा में शामिल हो गए और अकबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन तब उन्हें सपा के रामअचल राजभर को हाथों हार का सामना करना पड़ा. उप चुनाव में भाजपा ने उन्हें कटेहरी से उतार कर दोबारा मौका दिया है.
7 सीटों पर भाजपा के घोषित प्रत्याशी
जिन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है, उसमें करहल से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्मराज निषाद और मझवां से पूर्व सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें; भाजपा ने करहल से अखिलेश के जीजा को टिकट देकर चला बड़ा दांव, समाजवादी कुनबे में हलचल तेज!
बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है. इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी इलेक्शन की तिथि घोषित नहीं की है. क्योंकि यहां से जुड़ी एक चुनावी याचिका हाई कोर्ट में लंबित है.