मुंबई- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपने पूर्व पति पर आरोप लगाते हुए कहा उनके पूर्व पति ने निकाह के बाद उनका ब्रेनवॉश कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था.
एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई ऐसे कपल हैं, जिन्होंने दूसरे धर्मों में शादी की है. इन कपल्स में कई लोगों की शादी सफल हो गई तो कई कपल्स ने कुछ सालों में ही तलाक ले लिया है. इसी लिस्ट में शामिल है ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कुबूल है’ की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना. चाहत काफी समय से लाइम्लाइट से दूर थीं. लेकिन हाल ही में उन्होंने ने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंका देने वाली कहीं हैं. उन्होंने अपने पूर्व पति पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. चाहत ने अपने पूर्व पति पर आरोप लगाते हुए कहा उनके पूर्व पति उनका ब्रेनवॉश कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था.
बात दें, एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने 2006 में व्यापारी भरत नरसिंघानी से शादी की थी. लेकिन लड़ाई-झगड़े के चलते दोनों के बीच कुछ महीनों के बाद ही तलाक हो गया था. फिर चाहत ने 2013 में राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की थी. इनसे चाहत को 2 बेटियां हैं. चाहत ने अपनी दूसरी शादी के बाद इस्लाम धर्म को कुबूल कर लिया था. लेकिन फिर 2018 में मानसिक उत्पीड़न और यौन शोषण के चलते चाहत ने तलाक ले लिया था.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान चाहत ने बताया, उनके दोस्तों के साथ कई लोगों ने उन्हें इस्लाम धर्म को न अपनाने की बात कही थी. लेकिन उस वक्त मैंने उनकी बात नहीं सुनी और बाद में मुझे उसका परिणाम झेलना पड़ा. शादी के बाद मुझसे से कहा गया कि ‘अपने भगवान की पूजा मत करो’ और मैंने उनकी बात मान ली क्योंकि उनको लगता था, इसमें क्या गलत है. चाहत को इस्लाम धर्म को अपनाने का कोई पछतावा नहीं है. उन्हें इस धर्म से बहुत कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि वो बिल्कुल भी धार्मिक नहीं हैं लेकिन आध्यात्मिक जरूर हैं. वो सभी धर्मों में विश्वास करती हैं. चाहत सनातन धर्म में वापसी करके बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं काली भक्त और कृष्ण भक्त हूं.’
यह भी पढ़ें; पंच परिवर्तनों पर जोर के साथ, शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार करेगा राष्ट्रीय स्वयंसंघ, बैठक की तारीख तय