ग्रेटर नोएडा- यहां के दादरी इलाके से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. इलाके में दो दोस्तों ने मिलकर अपने साथी की महज चंद पैसों के लालच में हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी अपने दोस्त की लाश को लेकर लगभग 4 घंटों तक इधर-उधर घूमें. उसके बाद कार में लाश को रखकर पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी और फरार हो गए.
बात दें, दादरी इलाके में दो दोस्तों ने अपने गाजियाबाद के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर दोस्त संजय यादव की हत्या की साजिश रची. साजिश को रचने के बाद दोनों दोस्त जीत चौधरी और विशाल राजपूत ने संजय यादव को यहां के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग स्थित फ्लैट में बुलाया. फिर महज चंद पैसों और गहने के लिए उसकी कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया, संजय की हत्या करने के बाद उसके शव को उसी की कार में लेकर हमलोग 4 घंटों तक इधर- उधर घूमते रहे. फिर रात 11 बजे के करीब दादरी के नंगला नैनसुख के पास कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपियों ने ये भी बताया कि संजय हमेशा अपने पास मोटी रकम के साथ सोने के गहने भी पहने रहता था. हम दोनों ने मंगलवार दोपहर को संजय को पैसे और गहनों को हड़पने के लिए बुलाया था. वहां फ्लैट में बैठकर हम तीनों ने साथ में बीयर पी. उसके बाद नशा होने पर ब्रेसलेट, सोने की चेन, अंगूठी और 6250 रुपये लेने लगे. जिसपर संजय ने विरोध किया. उसके विरोध करने पर कुत्ते के पट्टे से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया लेकिन बाहर बहुत उजाला था. अंधेरा हो जाने के बाद हम लोगों ने संजय के शव को उसकी फॉच्यूर्नर कार में पीछे वाली सीट पर डाल दिया. फिर रात करीब 11 बजे कोट पुल से छोलस की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी और वहां पर पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी.
कार में आग लगी देखकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस घटना की सूचना मिलते ही दादरी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना कर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक शव काफी जल चुका था. इस घटना के दौरान बरामद हुआ मोबाईल फोन, कार नंबर और कपड़ों के आधार पर प्रॉपर्टी डीलर की पहचान उसके परिजनों ने की. उसके बाद परिजनों ने संजय के दोस्त जीत चौधरी और विशाल राजपूत पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से लूटे गए गहने, रुपये, मोबाईल और हत्या में प्रयोग हुआ कुत्ते का पट्टा बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें; जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों का शिकार बना यूपी का मजदूर, गोली लगने से बुरी तरह हुआ घायल