न्यू दिल्ली- टेलीकॉम सेक्टर की सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने के नई शुरुआत की है. इस कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव के साथ 7 नई सर्विस भी शुरू की है. जिससे देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में कनेक्टिविटी की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी.
बात दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीएसएनएल के नए लोगो का तो अनावरण किया, साथ ही कंपनी की ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 7 नई सेवाओं की शुरुआत की. IMC के दौरान उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से कई बदलाव किए जा सकते हैं. बीएसएनएल के नए लोगो में Connecting India की जगह Connecting Bharat कर दिया है. वहीं बीएसएनएल ने अपनी नई टैगलाइन – Connecting Bharat- Securely, Affordably, and Reliably रखी है. साथ ही नेटवर्क में सुधार किये जाएंगे और अगले साल 5G नेटवर्क की शुरुआत भी की जा सकती है. IMC इवेंट के दौरान सिंधिया ने कहा, बीएसएनएल में ग्राहकों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इस साल मार्च में बीएसएनएल के ग्राहाकें की संख्या करीब 75 लाख थी. वहीं यह छह महीने में बढ़कर लगभग 1.80 करोड़ तक पहुंच गई है. इतना ही नहीं बीएसएनएल के टावरों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
इस बात की जानकारी सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैन्डल के जरिए साझा की.
Today, @BSNLCorporate is no longer a follower, it is a leader. It is the only telecom service provider to launch a bouquet of 7 services in one day, that is Made in Bharat, Made by Bharat and Made for Bharat. #Connectivity4All #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/0bYttXx1R9
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 22, 2024
सरकारी दूरसंचार कंपनी की तरफ से उन्होंने यहां स्पैम-ब्लॉकिंग सॉल्यूशन की घोषणा की. उन्होंने कहा ग्राहकों कों ठगी या फिशिग के लिए जो भी कॉल किया जाएगा, वह पहले ही फिल्टर हो कर ब्लॉक हो जाएगा. इसके साथ एसएमएस में भी ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही बीएसएनएल की तरफ से वाईफाई रोमिंग सर्विस की शुरुआत भी कर दी गई है. ये FTTH कस्टमर्स के लिए किया गया है. बीएसएनएल हॉटस्पॉट पर यूजर्स को बिना एक्स्ट्रा भुगतान किए हॉटस्पॉट की सुविधा भी देगा. इसके साथ ही यूजर्स को डेटा खर्च बचाने में भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें; यूपी के किसानों के लिए बड़ी सौगात, केंद्र सरकार शुरू करेगी मौसम पूर्वानुमान सेवा