मुरादाबाद; दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए रेलवे 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. यह रेलगाड़ियां यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के कई शहरों से होकर गुजरेंगी. जिससे त्योहारों पर घर जाने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
आज बुधवार को इस मामले पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि दीपावली, छठ पर्व व अन्य आने वाले त्यौहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 8 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04608/04607 जम्मू तवी-हावड़ा-जम्मूतवी, गाड़ी संख्या 04680/4679 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- कामाख्या, गाड़ी संख्या 04662/04661 अमृतसर-सहरसा, गांड़ी संख्या 04520/04519 अंबाला कैंट- दरभंगा-अमृतसर को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के रूप में आरक्षित किया गया है.
साथ ही रेलगाड़ी संख्या 04608 जम्मूतवी-हावड़ा, फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के तौर पर 30 अक्टूबर और 4 नवंबर को जम्मूतवी से चलेगी. गाड़ी संख्या 04607 1 नवंबर और 6 नवंबर को हावड़ा से चलेगी. ट्रेन संख्या 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा कामाख्या फेस्टिवल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलेगी, गाड़ी नंबर 04679 कामाख्या श्री माता वैष्णो देवी कटरा 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को कामाख्या से चलेगी.
यह भी पढ़ें; दीपावली के दिन 50 कुंतल फूलों से सजेगा राममंदिर, रामलला धारण करेंगे विशेष पोशाक, जलाए जाएंगे 27 लाख दीप
गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को अमृतसर से चलेगी, 04661 सहरसा अमृतसर 31 अक्टूबर और 5 नवंबर को सहरसा से चलेगी. गाड़ी संख्या 04520 अंबाला कैंट दरभंगा 25 अक्टूबर को अंबाला कैंट से चलेगी, गाड़ी संख्या 04519 दरभंगा अमृतसर 26 अक्टूबर को दरभंगा से चलेगी.