वाराणसी- उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी में गंगा के बीच नाविकों ने क्रूज की घेराबंदी करके जबरदस्त प्रदर्शन किया. गंगा में अलकनंदा क्रूज के बाद दो और नए लग्जरी क्रूज के आने की खबर सुनकर वहां के नाविक आक्रोशित हो गए. यहां पर नाविक समाज के एक प्रतिमंडल ने बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चनप्पा के कार्यालय में जाकर उनकों अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
बात दें, नामो घाट के सामने खड़े नए 2 क्रूज बंगाल गंगा को चारों ओर से अपनी नावों को लगाकर नाविक प्रदर्शन करने लगे. इस बात की खबर लगते ही मौके पर जल पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंचे. माझी समझ के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर इन दोनों क्रूज का संचालन किया गया तो वे किसी भी क्रूज को गंगा में चलने नहीं देंगे.
वहीं, नाविक समाज के प्रमोद माझी ने बताया – एक बड़ा क्रूज 4 दिन पहले नमो घाट पहुंचा. हम लोगों को इस बात की जानकारी मिली. पहले से ही अलकनन्दा क्रूज 4 बड़ी क्रूज संचालित कर रहा है. ऐसे में हम नए क्रूज को कैसे संचालित करने दे सकते हैं. ये क्रूज रामनगर से आदि केशव घाट के बीच चलेंगे. ऐसे में हम लोगों का रोजगार तो एकदम खत्म हो जाएगा. हम किसी भी हालत में इन क्रूज को संचालित नहीं करने देंगे.
नाविक समाज प्रतिनिधि मंडल के शंभू साहनी, राकेश साहनी ने बताया, गंगा नदी में नाव को चलाकर नाविक समाज अपने परिवार का पालन-पोषण सदियों से करता आ रहा है. इसके पहले भी जब बीते कुछ साल पहले गंगा नदी में अलकनंदा क्रूज चलाया गया था. उस वक्त भी नाविक समाज ने एक बड़ा आंदोलन किया था. जिसके बाद अलकनंदा क्रूज के संचालकों ने उचित व्यवस्था होने तक 6 माह का समय मांगा था और क्रूज को अस्सी घाट से हटाकर सामने की घाट पर ले जाने की बात कही थी. लेकिन इसके बाद भी क्रूज को वहां से नहीं हटाया गया और अन्य क्रूज गंगा नदी में चलाए जाने लगे. लेकिन हम लोग फिर भी सरकार की बात को मानकर एकदम शांत रहे.
इसी के साथ माझी समाज का यह भी कहना है, अगर इन क्रूज को यहां से नहीं हटाया गया तो हम लोग बड़े से बड़े स्तर पर आंदोलन कर इसका विरोध करेंगे. साथ ही नौका संचालन पूरी तरह से ठप कर देंगे.
यह भी पढ़ें; UP: नहीं थम रहा थूक जिहाद, थूककर रोटी सेंकते हुए इरशाद का वायरल हुआ वीडियो