गाजियाबाद; जिले के भोजपुर थाना के फरीद नगर में कुछ दिन पहले गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले, दो अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए. जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया. इन दोनों अपराधियों के कब्जे से दो तमंचे और गौकशी करने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं.
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मंगलवार की रात को भोजपुर थाने की पुलिस अपराध रोकथाम के लिए फरीदनगर के जंगल में कांबिंग कर रही थी. इस दौरान जंगल में गोकशी करने की फिराक में मौजूद तीन अपराधियों की घेराबंदी की गई. अपने आप को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस द्वारा की गई जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: UP: नहीं थम रहा थूक जिहाद, थूककर रोटी सेंकते हुए इरशाद का वायरल हुआ वीडियो
एसीपी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम दानिश व अय्यूब निवासी कस्बा फरीदनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद बताया है. वहीं फरार अपराधी का नाम सारून बताया है. उन्होंने बताया कि बीती 20 अक्टूबर को फरीदनगर में घटित गोकशी की घटना के संबंध में भोजपुर थाना में अपराधियों के प्रति अभियोग पंजीकृत है. पकड़े गए बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.