मथुरा; राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक मथुरा में होने जा रही है. यह बैठक 25 व 26 अक्टूबर को मथुरा के गऊ ग्राम परखम स्थित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित होगी.
बैठक को लेकर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने आज बुधवार को प्रेसवार्ता की. गऊ ग्राम परखम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सभी छह सह सरकार्यवाह-डा. कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, अतुल लिमये, आलोक कुमार और केसी मुकुंद उपस्थित रहेंगे.
साथ ही सभी कार्य विभागों के प्रमुख एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के संघचालक एवं सह संघचालक, कार्यवाह एवं सह कार्यवाह और प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक अपेक्षित हैं.
उन्होंने बताया कि कार्यकारी मंडल की बैठक में समूचे समाज को एक साथ कैसे रहना चाहिए, उसके लिए क्या प्रयास करने होंगे, इस पर चर्चा होगी. संघ के शताब्दी वर्ष और कार्य विस्तार की समीक्षा होगी. शाखा, साप्ताहिक मिलन एवं अधिकारियों के प्रवास पर चर्चा होगी एवं कार्य विस्तार की दृष्टि से सभी अखिल भारतीय अधिकारियों के प्रवास तय किए जाएंगे.
आम्बेकर ने बताया कि बैठक में पंच परिवर्तन के विषय सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, स्व का जागरण और नागरिक कर्तव्य के विषय पर चर्चा होगी। इसके अलावा विजयादशमी पर्व पर सरसंघचालक के उद्बोधन में उल्लेखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। सरसंघचालक ने अपने उद्बोधन में कहा था कि ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए पहुंचने वाली सामग्री पर नियंत्रण लगना चाहिए। समाज में एक शांति का भाव व परस्पर सौहार्द कैसे रह सकता है इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी, महारानी दुर्गावती की 500वीं जयंती, आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती आदि की भी उन्होंने अपने उद्बोधन में उल्लेख किया था.
अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आम्बेकर ने बताया कि संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष 2025 की विजयादशमी को संघ विशेष रूप से मनाएगा। इस अवसर पर देश के अन्य प्रांतों के साथ-साथ नागपुर में विजयादशमी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा।