लखनऊ; सपा कार्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा लगवाई गई होर्डिंग्स अक्सर चर्चा में रहती हैं. कार्यकर्ता व टिकट के दावेदार नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खुश करने के लिए तरह-तरह के पोस्टर व होर्डिंग्स लगवाते हैं, जो सुर्खियों में रहती हैं. अब एक ऐसी ही होर्डिंग्स लखनऊ में लगवाई गई है. जिस अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा है ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’.
यह होर्डिंग्स सपा नेता व संतकबीर नगर की मेंहदावल विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार जयराम पांडेय ने लगवाई है. जिस पर लिखा है “2024 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश’. जयराम पांडेय मेंहदावल से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन फिलहाल उनके द्वारा लगाई गई यह होर्डिंग्स चर्चा ता विषय बनी हुई है.
सपा नेता जयराम पांडेय ने कहा कि आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर यह पोस्टर और होर्डिंग्स लगाई गई हैं. उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब सपाइयों ने इस प्रकार के पोस्टर लगाए हों. इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए लखनऊ में पोस्टर लगाए गए थे.
यह भी पढ़ें; ‘फूलपुर को लेकर राजी हुए अखिलेश…!’, आखिर कांग्रेस के लिए यह सीट इतनी अहम क्यों है?, जानिए वजह
यूपी में जारी पोस्टर राजनीति
मुंबई में सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाली लाइन और उनकी फोटो के साथ होर्डिंग्स लगवाई गईं थीं. जिसके बाद आज बुधवार को लखनऊ में अखिलेश यादव को ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इन दोनों नेताओं के समर्थन में पोस्टरबाजी से यूपी में राजनीतिक माहौल गर्म है.