बाराबंकी- उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई. यहां पर एक होटल में रोटी बनाने के दौरान उसपर एक शख्स थूक रहा है. जिसका विडिया तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले गाजियाबाद में पेशाब से आटा गूंथने, फिर अलीगढ़ में थूक लगाकर फल बेंचने, यूपी में इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन मामलों को लेकर यूपी की योगी सरकार कानून भी लाने वाली है. जिसमें थूक जिहाद करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इस कानून के आने से पहले एक खबर सामने आई है प्रदेश के बाराबंकी जिले से. यहां आज यानि 22 अक्टूबर को रामनगर थाना इलाके के अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ में हाफिज जी होटल में एक शख्स रोटी के ऊपर थूककर तब उसे सेंकता हुआ दिखाई दिया. इसे होटल से दूर खड़े एक व्यक्ति ने देखा और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बाराबंकी में इरशाद थूक लगा कर बना रहा था रोटी, वीडियो वायरल #Liveuptoday #barabanki #UttarPradsh #viralvideo pic.twitter.com/WNzxSDXkv2
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) October 23, 2024
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए व्यक्ति का नाम मोहम्मद इरशाद है और वह बाराबंकी के फतेहपुर थाना इलाके के नबीनगर का रहने वाला है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है और फिर चुपके से उस पर थूककर उसे पकने के लिए तंदूर में डाल देता है. जिसको देखने के बाद लोगों के मन में काफी नाराजगी है. इस वीडियो के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया, सुढ़ियामऊ में स्थित हाफिज जी होटल को बंद करा दिया गया है. साथ ही आरोपी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामले की जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें; पुणे ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, देश में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी