पुणे- महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर अवैध तौर पर रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों को (ATS) आतंकवाद निरोधक शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान इन लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुए हैं.
बात दें, सोमवार की शाम को आतंकवाद निरोधक शाखा पुणे ग्रामीण के सहायक पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ रंजनगांव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. तभी उनकी टीम के एक जवान को गोपनीय जानकारी मिली कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक रंजनगांव एमाआईडीसी पुलिस स्टेशन के तहत कारेगांव इलाके में अवैध रूप से रह रहें हैं. जिसके बाद तलाश शुरू कर गांव से 21बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए बांग्लादेशी नागरिकों में 14 पुरुष, 4 महिलायें और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं.
फिर पूछताछ के बाद पता चला इन नागरिकों ने बिना किसी वैध भारतीय पासपोर्ट के आवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर महाराष्ट्र राज्य में प्रवेश किया था. उसके बाद पुणे जिले पहुंचकर यहां के कारेगांव में रहने लगे. वहीं, पूछताछ के दौरान, एक बांग्लादेशी ने बताया कि हम लोगों ने शिरुर में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी बनवाए थे. जिसके आधार पर हमलोग यहां रह रहे थे.
वहीं, पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने बातचीत के दौरान कहा-‘कल रंजनगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में, हमने एक अपराध दर्ज किया जिसमें कुछ बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की गई. जिसके बाद हमें पता चला कि वे रंजनगांव इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे. इसलिए, हमने अपराध दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अदालत में ले जाया गया. अदालत ने पुलिस को 24 अक्टूबर तक ऐसे 10 आरोपियों की हिरासत दी है. हम यह पता लगा रहे हैं कि वे कितने समय से भारत में हैं. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वे 6 महीने से लेकर इस देश में हैं हम यह पता लगा रहे हैं कि इस देश में रहने का उनका मकसद क्या है. उनमें से कई श्रमिक गतिविधियों में शामिल हैं और उन्हें दैनिक मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जा रहा है. इसलिए, इस पर टिप्पणी करना अभी प्रारंभिक है स्थिति लेकिन 2-3 दिनों की जांच में हम यह पता लगाने की स्थिति में होंगे कि इस देश में रहने का उनका मकसद क्या था, हमने उनके पास से एक विशेष मामले में मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज जब्त किए हैं. हमारे पास आधार कार्ड के साथ-साथ पैन कार्ड भी है…हम उस पहलू की भी जांच कर रहे हैं कि क्या कोई संगठित रैकेट या एजेंट है जो बांग्लादेशी नागरिकों को हमारे देश में ला रहा है.’
#WATCH | Maharashtra: Pune Rural SP Pankaj Deshmukh says, “Yesterday in Ranjangaon MIDC Police Station, we registered an offence in which certain Bangladeshi nationals were inquired into. Upon inquiry, we realised that they had been staying illegally in Ranjangaon area. So, we… pic.twitter.com/mwzjoWjEFW
— ANI (@ANI) October 23, 2024
अभी तक इन बांग्लादेशी लोगों के भारत में घुसपैठ करने और यहां रहने के मकसद का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, आतंकवाद निरोधक शाखा और पुलिस प्रसाशन इन लोगों से पूछताछ कर मकसद को जानने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें; तुम्हें यीशु की पूजा करनी है, जिससे तुम्हारे सारे कष्ट दूर होंगे… कुछ इस तरह चल था धर्मांतरण, जाने क्या है पूरा मामला