नई दिल्ली; पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज मंगलवार को रूस के शहर कजान पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने पर उनका भारतीय परंपरा मत्रोच्चारण के साथ भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने अपने भव्य स्वागत के लिए रूसी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर कहा कि हमारे सभी प्रयास मानवता को प्रमुखता देते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत हरसंभव सहयोग देने को तैयार है.
A connect like no other!
Thankful for the welcome in Kazan. The Indian community has distinguished itself all over the world with their accomplishments. Equally gladdening is the popularity of Indian culture globally. pic.twitter.com/5Tc7UAF9z3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि भारत, रूस और यूक्रेन दोनो देशों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भारत मानता है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से ही निकलना चाहिए. साथ ही पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कजान शहर की भी प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का मौका मिला.
Sharing my remarks during meeting with President Putin.https://t.co/6cd8COO5Vm
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
ब्रिक्स की सफल अध्यक्षता के लिए रूस को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रिक्स ने 15 वर्षों में अपनी अलग पहचान बनाई है. अब विश्व के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं. बैठक के स्थान को लेकर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस शहर के साथ भारत के गहरे और ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. कजान में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास खुलने से रूस के साथ संबंध और मजबूत होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि दोबार सरकार में आने के 3 महीनों में यह मेरी दूसरी रूसी यात्रा है. इससे यह स्पष्ट है कि दोनों देशों के बीच कितने गहरे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि भारत और रूस करीबी समन्वय के साथ-साथ अच्छे मित्र भी हैं.