लखनऊ; यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन की स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है. सीटों के बंटवारें को लेकर दोनों दलों के बीच बात नहीं बन पा रही है. यूपी में 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हुआ है. इन 9 में से 7 सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है. जबकि 2 सीटें सपा ने कांग्रेस को दी हैं. वहीं, कांग्रेस 5 सीटों से कम पर मानने को राजी नहीं हैं. कांग्रेस द्वारा लगातार सपा पर दबाव बनाया जा रहा है, ऐसे में सपा ने नई रणनीति बनाई है.
सूत्रों के मुताबिक, अगर कांग्रेस पार्टी सपा द्वारा दी गईं 2 सीटों पर जल्द प्रत्याशी नहीं उतारती है, तो सपा यहां से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है. हालांकि अभी भी कांग्रेस द्वारा इसको लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. दोनों पार्टियों के बीच मची इस खींचतान को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन खतरे में न पड़ जाए. कहा जा रहा है कि सीट विवाद का मामला सपा प्रमुख अखिलेश यादव व गांधी परिवार के बीच बातचीत होने के बाद ही सुलझेगा.
इन सीटों पर है उपचुनाव
13 नवंबर को यूपी की 9 विधावसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं. इनमें से करहल, मीरापुर, कटेहरी, गाजियाबाद, सीसामऊ, मझावन, फूलपुर, खैर और कुंदरकी सीट का नाम शामिल है.