लखीमपुर खीरी- जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप और हत्या का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली भी लगी है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला के मितौली थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला को बीते 14 अक्टूबर को तीन लोग गन्ने के खेत में खींच ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया था. महिला जब चीखने और चिल्लाने लगी तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उनमें से एक आरोपी ने महिला के ऊपर गोली चला दी. गोली लगने से पीडिता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसके बाद पीडिता के परिजनों ने मितौली थाने में आरोपी शमशाद, राजीव और दीपेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने दो आरोपियों राजीव और दीपेन्द्र को बीते 16अक्टूबर को ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन शमशाद अभी भी फरार था.
वहीं, बीते रविवार को देर रात पुलिस को शमशाद के गांव में होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस गांव में उसको गिरफ्तार करने के लिए पहुंची. पुलिस को देख शमशाद ने वहां से भागने की कोशिश की और पुलिस के ऊपर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसी दौरान आरोपी शमशाद के पैर में गोली लग गई और वो वहीं गिर गया. फिर उसको गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह ने बताया, गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान शमशाद के रूप में हुई है. शमशाद के दो अन्य साथियों राजीव और दीपेन्द्र को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने ने ये भी बताया, पुलिस को शमशाद के गांव में होने का पता शुक्रवार की रात को चला था. जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए देर रात गांव पहुंची. पुलिस को देख शमशाद ने भागने की कोशिश की और गोली चलाने लगा. जिसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वो वहीं पर गया. फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें; ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो मंजिला इमारत हुई जमींदोज,एक ही परिवार के छह लोगों की हुई मौत, मची चीख-पुकार