मैनपुरी; यूपी में विधानसभा की 9 सीटों पर उप चुनाव का एलान होने के बाद, अब नामांकन का दौर जारी है. आज सोमवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव ने नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव व मुलायम परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.
#WATCH इटावा: करहल सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने नामांकन दाखिल करने से पहले कहा, “अभी तक भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल पाया है। जनता ने मन बना लिया है। जनता समाजवादी पार्टी के साथ है। बड़े अंतर से समाजवादी पार्टी ये सीट जीतेगी।” pic.twitter.com/lqyd0ohgcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
पूर्व सीएम अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह के साथ मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, सपा के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी तेज प्रताप यादव के नामांकन में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि करहल व मैनपुरी की जनता ने हमेशा से नेताजी (मुलायम सिंह) का साथ दिया है. यहां के लोगों ने हमेशा से सपा को चुना है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अबकी बार पहले से अधिक समर्थन मिलेगा.
सपा प्रमुख ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस उपचुनाव में बीजेपी ने अपने मनमर्जी के अधिकारी रखे हैं. बहराइच दंगों को लेकर किए गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह दंगें भाजपा ने करवाएं है. भाजपा किसी को न्याय नहीं देती.
यह भी पढ़ें; ‘5 से कम पर नहीं बनेगी बात….’, उप चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस में खींचतान, जल्द होगा फैसला!
करहल से प्रारंभ हुआ नामांकन
यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव का एलान हुआ है ,उनमें सबसे पहला नामांकन करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने किया. यहां से ही उपचुनाव में नामांकन कराने की शुरूआत हुई.