हरदोई; आज पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार आई है. तब से किसानों को सम्मान के साथ किसान सम्मान निधि मिल रही है. इस से पहले की सरकारों ने किसानों के हित लिए कुछ भी नहीं सोचा.
हरदोई के ‘बड़ी फील्ड शाहाबाद नगर’ में ‘पूर्व विधायक’ स्वर्गीय श्री उपेंद्र तिवारी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और श्रद्धांजलि सभा को उनके द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए संबोधित किया।@narendramodi @BJP4India @BJP4UP… pic.twitter.com/vSxLmrCC3V
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 21, 2024
बात दें कि आज शाहाबाद विधान सभा क्षेत्र की बड़ी फील्ड पर पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकारों ने जनता के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ सभी उठा रहे है. उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश और प्रदेश के सभी जिलों की तश्वीर बदली है. सभी जिलों का विकास हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों में योजनाएं केवल कागजों पर बनतीं थी. लेकिन अब भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है, आज इस ग्राउंड में सरकारी योजनाओं के जो काउंटर लगे हैं उन काउंटरों पर आप सभी लोग अवश्य जाएं.
अगर जा चुके हैं तो ठीक है और अगर काउंटर पर नहीं पहुंचे हैं तो उन काउंटरों पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी लें और उनका लाभ उठाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा सरकार जनता के लिए काम कर रही है गरीबों को मकान दे रही है, महिलाओं को उज्जवला सिलेंडर दिया गया. विकलांगों को ट्राई साइकिलें दी जा रही हैं. यानी हर दिशा में सरकार काम कर रही है. गरीबों के कल्याण के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने तमाम योजनाएं संचालित की हैं.इस अवसर उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को विविध योजनाओं से लाभांवित किया.
जनपद हरदोई के बड़ी फील्ड शाहाबाद नगर में पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री उपेंद्र तिवारी जी की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर स्टॉलों का अवलोकन किया तथा पात्र लाभार्थियों को आवास योजना के तहत अपने घर की चाभी, आयुष्मान कार्ड, नन्हें बच्चों को… pic.twitter.com/gfiXF3revh
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 21, 2024
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आये हुए सभी मंत्रियों व क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने पति उपेंद्र तिवारी के श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जय प्रकाश रावत, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, विधायक आशीष सिंह आशु, माधवेंद्र सिंह रानू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, शंकर लाल लोधी, पीके वर्मा, नवनीत गुप्ता, सत्येंद्र कुमार सिंह राजपूत, श्री कृष्ण शास्त्री, अनिल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह ने किया.