नई दिल्ली; अमेरिका में रह रहे खालिस्तान समर्थक व सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन के संस्थापक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया में विस्फोट की धमकी दी है. पन्नू ने यह धमकी वीडियो जारी कर दी है. वीडियो में आतंकी यह कह रहा है कि 1984 में हुए सिख दंगों का बदलना लेने के लिए वह एयर इंडिया की फ्लाइटों को बम से उठा सकता है. इसलिए 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें.
पन्नू ने यात्रियों को धमकाने के साथ-साथ पायलटों से भी कहा है कि बोर्ड पर संदिग्ध बम हो सकता है. इसलिए उड़ान न भरें. पन्नू वीडियो में यह भी करते हुए देखा जा सकता है कि इससे जरिए वह भारत में 1984 में हुए सिख दंगों का बदला लेगा. उसने कहा कि नवंबर 1984 में हुए सिख दंगे की 40वीं बरसी है.
40 साल पूर्व 1984 में 13 हजार से अधिक सिख, महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी गई थी. दिल्ली में आज भी विधवा कॉलोनी बसी हुई है. उसने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. धमकाते हुए आतंकी पन्नू ने कहा कि विदेश यात्रा करने वाले लोग 1 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें.
पहले भी दे चुका है धमकी
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब आतंकी पन्नू ने फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी दी हो. इसके पहले भी आतंकी पन्नू ने 4 नवंबर 2023 को वीडियो जारी कर एअर इंडिया की उड़ानों को बम की धमकी दी थी. तब पन्नू ने एक मिनट का वीडियो जारी करते हुए कहा था कि 19 नवंबर को एअर इंडिया के विमानों से यात्रा न करें. अगर यात्रा करते हैं तो आप की जान खतरे में पड़ सकती है. बाद में उसने 19 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की भी धमकी दी थी.
भारत सरकार ने पन्नू को घोषित किया आतंकी
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई 2019 को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सिख फॉर जस्टिस संगठन पर बैन लगाते हुए आतंकी संगठन घोषित किया था. भारत सरकार ने SFJ को UAPA के तहत एक गैरकानूनी संगठनों की सूची में शामिल किया था. जिसके बाद 1 जुलाई 2022 को भारत सरकार ने पन्नू का नाम आतंकवादियों की सूची में डाला था.
यह भी पढ़ें; जम्मू: एक बार फिर दिखी आतंकियों की कायराना हरकत, टनल वर्कर्स पर की अंधाधुंध फायरिंग, डॉक्टर समेत 7 लोगों की हुई मौत
NIA ने जब्त किया घर व जमीन
आतंकी पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सितंबर 2019 नें पहला आपराधिक मामला दर्ज किया था. 2023 में NIA ने आतंकी पन्नू के अमृतसर और चंडीगढ़ में स्थित घर और जमीन को जब्त कर लिया गया था.