अमेठी; उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को कहा, प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार भाजपा नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
बात दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने को हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार-प्रसार में जुट गई है. साथ ही यह भी दावा कर रही हैं कि किस पार्टी की कितनी सीटें आएंगी. आज सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस बार 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 9 सीटें जीत रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने बीते लोकसभा चुनाव में जिस तरीके से जनता को गुमराह करने का काम किया हैं, जनता उनके मंसूबों को जान चुकी है इस बार यूपी की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है.
मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कई जगहों का निरीक्षण किया, इस दौरान राज्यमंत्री कस्बे के कान्हा गौशाला पहुंचे. गौशाला में रह रहे पशुओं के रहन-सहन एवं चारा, भूसा संबंधी जानकारी ली. गौशाला में मौजूद गायों को गुड़ और फल खिलाया. उन्होंने ग्राम पंचायत भर्ती पूर्व के लोनियापुर गांव में प्राइमरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया. निरीक्षण में प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी सहित भाजपा नेता काशी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढें: ‘5 से कम पर नहीं बनेगी बात….’, उप चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस में खींचतान, जल्द होगा फैसला!
पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन पर उत्तर प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. विकास की रफ्तार योगी जी के नेतृत्व में तेज हुई है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में जो उपचुनाव होने जा रहे हैं उसमें भारतीय जनता पार्टी नौ की नौ सीटों पर जीत दर्ज करने का काम करेगी.