वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी के अपने दूसरे कार्यकाल के प्रवास पर पहुंचे। उनकी यात्रा की शुरुआत आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के उद्घाटन से हुई। इसके बाद, उन्होंने कांची के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और मंच पर उनके साथ संवाद भी किया। इस दौरान शंकराचार्य ने NDA का एक नया अर्थ भी प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #RJShankarHospital का उद्घाटन संपन्न हुआ…
कांची मठ से संचालित यह देश में 14वां अस्पताल है। संस्था के लोगों के अनुसार यहां प्रतिवर्ष 30 हजार मरीजों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।#kashi #PmModiInKashi#KashiKaVikasModiKeSaath pic.twitter.com/uSEqInp57i— Anand Srivastava (मोदी का परिवार) (@anandsrivns) October 20, 2024
‘हर-हर महादेव’ से की सम्बोधन की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत “हर-हर महादेव” से की और काशी आने को अपने लिए एक विशेष अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि यहां संतों और साधुओं का संग होना सुखद है, और शंकराचार्य के आशीर्वाद से काशी और पूर्वांचल को एक और आधुनिक स्वास्थ्य संस्थान मिला है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहें। pic.twitter.com/CO6SEPm5Bx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव की बात
पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि पिछले दशक में स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिमागी बुखार के इलाज के लिए ब्लॉक स्तर पर भी सुविधाएं नहीं थीं। अब काशी और पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है, जिसमें हजारों नए बेड और आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं।
काशी मेडिकल हब के रूप में उभर रही
उन्होंने कहा कि काशी अब एक मेडिकल हब के रूप में उभर रही है, जहां बीएचयू में ट्रामा सेंटर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, और कैंसर अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले मरीजों को इलाज के लिए मुंबई और दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधाएं काशी में ही उपलब्ध हैं।
#WATCH वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा…… https://t.co/qKizmJ5UzV pic.twitter.com/Q1mL7kVN9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे
पीएम मोदी ने बताया कि नए अस्पताल के उद्घाटन से युवाओं को रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। यहां मेडिकल छात्रों के लिए इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल का अवसर मिलेगा, साथ ही सपोर्ट स्टाफ के लिए भी काम करने की संभावनाएं हैं।
पूर्वी यूपी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही – सीएम योगी
इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से काशी में पिछले दशक में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में ढाई हजार करोड़ के कार्य हुए हैं, जिससे पूर्वी यूपी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
मैं आभारी हूं जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती महाराज का, जिनके आशीर्वाद से Sankara Eye Hospital Foundation की ओर से उत्तर प्रदेश में ‘आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय’ की द्वितीय शाखा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर कमलों से हो रहा है… : #UPCM… pic.twitter.com/CAtTPmaIFO
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 20, 2024
शंकराचार्य ने की प्रशंसा, NDA को बताया “नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन”
पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद कांची के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती ने उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा ‘हमें एक ऐसा नेता मिला है जो सभी को एकजुट करता है। उन्होंने NDA सरकार को “नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन” बताते हुए कहा कि यह सरकार सभी के कल्याण का ध्यान रख रही है।’
शांति के लिए कटिबद्ध होकर यूपी में अपने योगी जी काम कर रहे हैं : जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज, पीठाधिपति, श्री कांची कामकोटि पीठम्#kashi #PmModiInKashi#KashiKaVikasModiKeSaath pic.twitter.com/0Cp4rGzF0c
— Anand Srivastava (मोदी का परिवार) (@anandsrivns) October 20, 2024