लखनऊ; विभिन्न कंपनियों के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला थम नहीं रहा है. पहले इंडिगो और अकासा के 10 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी थी. अब आज शनिवार की शाम लखनऊ से मेरठ जा रही फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई है. जिसके बाद सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतार पर टर्मिनल पर भेजा गया है. वहीं फ्लाइट को आइसोलेशन लाइन पर ले जाकर एंटी डॉग स्क्वायड टीम जांच करने में जुटी हुई है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह 10 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसमें से 5 अकासा एयरलाइंस और 5 उड़ाने इंडिगो की थीं. धमकी मिलने के बाद दहशत का माहौल है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. बता दें कि फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी तब मिली थी, जब कुछ उड़ाने हवा में ही थीं. इसके पहले 18 अक्टूबर को विस्तारा एयरलाइंस की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी.
यह भी पढ़ें; देखें मौत का लाइव वीडियो: मोबाइल से बना रहे थे स्लोमो, फिर हुआ कुछ ऐसा की चली गई जान
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
फ्लाइटों को बम से उड़ने की मिल रही धमकियों से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर हैं. देश के कई एयरपोर्ट के बाहर बम निरोधक की टीम को भी तैनात कर दिया गया है. फ्लाइटों को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों का असर एयरलाइंस कंपनियों के व्यापार पर देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 7 दिनों में 40 फ्लाइटों को बम से उड़ने की धमकी मिल चुकी है. जिसकी जांच भी जारी है.