सपा प्रमुख अखिलेश यादव महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बीते कल यानी शुक्रवार को उन्होंने मालेगांव में जनसभा को संधोधित किया था, वहीं आज शनिवार को सपा प्रमुख ने धुले में एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए महाविकास अघाड़ी के सामने समाजवादी पार्टी को 12 सीटें देने की मांग की. अखिलेश ने कहा कि हमने गठबंधन के सामने सम्मानजनक सीटें देने का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमारी पार्टी के 2 विधायक हैं. सपा की तैयारियों देखेत हुए कम से कम गठबंधन द्वारा 12 सीटें दी जानी चाहिए.
#WATCH | Dhule, Maharashtra: Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, “The Samajwadi Party has asked for 12 seats in the Maha Vikas Aghadi. We already have two MLAs. We are those people who are sometimes satisfied with fewer seats also…” pic.twitter.com/82u1rxX21U
— ANI (@ANI) October 19, 2024
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने एमवीए के पास उन सीटों के नाम भेजें हैं, जहां पर सपा मजबूत स्थिति में है. हम इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे. उल्लेखनीय है कि एमवीए से गठबंधन के बीच सपा ने 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है. जिन 5 सीटों पर सपा ने अपने प्रत्याशी तय किए हैं, उनमें शिवाजी नगर सीट से महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी का नाम शामिल है.
इसके साथ ही भिवंडी पूर्व से सपा ने रईस शेख को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भिवंडी पश्चिम से रियाज़ आज़मी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. इसी प्रकार से मालेगांव से साईं-ए-हिंद, धुले सिटी से इरशाद जागीरदार समाजवादी पार्टी प्रत्याशी होंगे. सपा ने जिन 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है वह सभी मुस्लिम समाज से आते हैं. इससे साफ है कि अखिलेश यादव की नजर महाराष्ट्र के मुस्लिम मतदाताओं पर है.
यह भी पढ़ें; ’50 लाख की डिमांड और वीडियो…’ सपा नेत्री ने अपने पति ही पति के खिलाफ दर्ज कराया केस, जांच में जुटी पुलिस
महाविकास अघाड़ी में ज्यादातर सीटों पर बनी सहमति
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर चुनावों का एलान हो चुका है. राज्य में 20 नवंबर को मतदान होना है. इसी बीच खबर आ रही है कि महाविकास अघाड़ी में 258 सीटों पर सहमति बन गई है. बाकी बची 30 सीटों पर चर्चा चल रही है. हालांकि सपा को महाराष्ट्र में एमवीए में कितनी सीटें मिलेंगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. फिर भी सपा ने अपने दम पर 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.