आगरा मेयर पद की प्रत्याशी रहीं सपा नेता जूही प्रकाश ने अपने पति योगेंद्र के खिलाफ जानलेवा हमला करने व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह दहेज के तौर पर 50 लाख रुपये की मांग करते हैं. इसी के चलते उन्होंने कांच की बोतल से मेरे सिर पर वार किया और बोतल को पीठ पर भी घोंपा. इसको लेकर योगेंद्र के खिलाफ 28 दिन पहले एफआईआर दर्ज हुई थी.
जूही प्रकाश ने जानकारी दी है कि वह योगेंद्र प्रताप सिंह से 2020 में मिली थीं. तब वह दिल्ली में सिविस सर्विस की तैयारी कर रहे थे. जिसके 4 साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी. जूही प्रकाश के अनुसार, शादी के बाद से ही उनके ससुराल वाले 50 लाख रुपये दहेज की डिमांड कर रहे हैं. लेकिन जब मैंने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई, तो मुझे प्रताड़ित किया जाने लागा. यहां तक की मुझे घर से तक निकाल दिया.
यह भी पढ़ें: करवाचौथ को लेकर हुई बहस, फिर दोनों ने दे दी जान, जाने आखिर क्या है पूरा मामला
सपा नेत्री ने कहा कि घर से निकाले जाने के बाद मैं सिकंदरा में किराए पर रहने लगी. लेकिन यहां मेरे पति ने मुझे प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया. जूही ने आरोप लगाया कि मेरे पति योगेंद्र प्रताप सिंह का कई युवतियों के साथ संबंध है जिनके वीडियो भी उपलब्ध हैं. लेकिन उन्होंने मुझे फंसाने के लिए सिकंदरा थाने केस दर्जकरा दिया. जिसके बाद सपा नेत्री जूही प्रकाश ने अपने पति योगेंद्र सिंह, ससुर हाकिम सिंह, जेठ वीपी सिंह सहित पति के मित्र संजय निगम, वीरेंद्र प्रताप सिंह और शिवम सागर के खिलाफ शिकायत की है.