लखनऊ; सीएम योगी ने आज शनिवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर विधानसभा उप चुनाव को लेकर अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह व उपचुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर भी मुहर लग सकती है. साथ ही चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी.
सीएम योगी ने पहले ही प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने जिले की सीटों के जिताने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी थी. अब वह संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्रियों से तैयारियों का जायजा लेंगे. लोकसभा चुनावों के दौरान सपा और कांग्रेस गठबंधन ने संविधान और आरक्षण का मुद्दा जोरों से उठाया था. जिसका उन्हें फायदा भी मिला. अब ऐसे में भाजपा नहीं चाहती कि सपा-कांग्रेस दोबारा इन मुद्दों को उछालकर नुकसान पहुंचाए. इसको देखते हुए संगठन सभी रणनीतियों पर विचार कर रहा है.
निषाद पार्टी की शाम 7 बजे होगी बैठक
उपचुनाव को भी देखते हुए आज शनिवार को शाम 7 बजे निषाद पार्टी प्रमुख डॉ संजय निषाद अपने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे. निषाद पार्टी चाहती है कि गठबंधन के तहत अंबेडकर नगर की कटहरी व एक अन्य सीट भाजपा उसे दे. लेकिन बीजेपी इस उपचुनाव में निषाद पार्टी को कोई भी सीट देने को राजी नहीं है. इस को देखते हुए आज निषाद पार्टी प्रमुख डॉ संजय निषाद अपने विधायकों के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे.
25 अक्टूबर तक होगा नामांकन
बीते शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर से उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. हालांकि, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया. नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों को वापस ले सकेंगे. जबकि 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें; डर का भ्रम फैला रही सपा….जल्द होगा मिल्कीपुर में उप चुनाव, जानिए गोरखनाथ बाबा के वकील ने क्या कहा?
इन सीटों पर उपचुनाव
यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. फिलहाल मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जुड़ा एक मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है. जिसके चलते चुनाव आयोग ने यहां होने वाले उपचुनाव को टाल दिया है. जबकि करहल, कुंदरकी, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, सीसामऊ, गाजियाबाद सदर, खैर और मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में 13 नबंबर को वोंटिग होनी है.