बलिया- जिले में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए यहां की सब्जी मंडी से 21 क्विटंल रंगे हुए आलू बरामद किये हैं. इन आलू को बढ़े हुए दामों के साथ बाजारों में बेचा जा रहा था. पुलिस ने इन आलू की सैंपलिंग लेकर उनकी जांच के लिए भेज दिया है.
जैसे- जैसे त्योहार नजदीक आने लगते हैं. वैसे ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की खबरें भी जोरो-शोरों से आने लगती हैं. खाद्य पदार्थों में मिलावट करके लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाती है. इसके बावजूद भी लोग मिलावट करने से बाज नहीं आते हैं. ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए बलिया नवीन सब्जी मंडी में छापा मारा और लगभग 21 क्विटंल रंगे हुए आलू बरामद किये हैं. इतना ही नहीं आलू के साथ उन पर लगे हुए रंग को भी बरामद किया है.
इस मामले की जांच के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि कुछ दिन पहले शिकायत मिली थी कि बलिया में कुछ लोग आलू को रंग कर उन्हें बाजार में महंगे दामों पर बेच रहें हैं. जिसके बाद हमारी टीम ने वहां पर छापा मारा और रंगे हुए आलू की भारी मात्रा पाई. इतना ही नहीं जिस चीज से आलू रंगे जाते थे उस वस्तु के साथ सामग्री भी जब्त की गई है. बरामद आलू और सामग्री को जब्त कर उसकी सैंपलिंग लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के आ जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्रेम जाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, प्रेग्नेंट होने पर लड़की पर ही करवा दी FIR