श्रीनगर; जम्मू-कश्मीर में नई सरकार का गठन होने के बाद आज शुक्रवार को पहली कैबिनेट की बैठक होनी है. इससे पहले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम उमर उब्दुला की सिफारिस पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आदेश जारी किया है. जिसमें मंत्रियों को मिले विभागों का जिक्र किया गया है. साथ ही कहा गया है कि जिस विभाग का आवंटन किसी भी मंत्री को नहीं किया गया है, वह मुख्यमंत्री के पास रहेगा.
मंत्रालयों के आवंटन के क्रम में जम्मू कश्मीर डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी को पीडब्ल्यूडी, खनन, कौशल विकास, श्रम एवं रोजगार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, मंत्री सतीश शर्मा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, परिवहन, युवा सेवा, खेल विभाग व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
मंत्री सकीना मसूद इट्टु को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण विभाग दिया गया है. मंत्री जावेद अहमद राणा को जल शक्ति, वन पर्यावरण, और टराइबल मंत्रालय व मंत्री जावेद अहमद डार को कृषि उत्पादन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सहकारिता एवं एवं निर्वाचन विभाग की कमान सौंपेगे. बाकी बचे शेष सभी विभाग मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला के पास रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि धारा 370 व 35 ए समाप्त होने के 10 साल बाद, 2024 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें जबकि गठबंधन में उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं. जबकि राज्य में विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव हुए थे.