जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित शरद पूर्णिमा कार्यक्रम के दौरान कुछ अराजक तत्वों ने चाकू और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे 8 कार्यकर्ता घायल हो गए. यह आयोजन जयपुर के करणी विहार में चल रहा था. कार्यक्रम में खीर वितरण की जा रही थी, तभी शाम करीब 8 बजे चाकू और लाठी डंडों से लैस 2 से 3 दबंगों ने धावा बोल दिया. जिससे 8 स्वयंसेक घायल हो गया.
घायल संघ कार्यकर्ताओं का उपचार सवाई मान सिंह अस्पताल में चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और विधायक गोपाल शर्मा घायल कार्यकर्ताओं का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने डॉक्टरों को समुचित उपचार करने के निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार का कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा, हमलावरों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘संघ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर सीएम तक….’, संघर्ष और उतार-चढ़ाव भरा रहा है नायब सिंह सैनी का जीवन
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन के साथ खीर वितरण की जा रही थी. तभी 2 से 3 लोग लाठी-डंडों और चाकू से लैस होकर आए. पहले दबंगों ने जिस बर्तन में खीर रखी थी, उस पर ताल मारी. फिर उन्होंने गाली-गलोच करते हुए कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. जिससे करीब 8 कार्यकर्ता घायल हो गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है.