चंडीगढ़ में NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक जारी है. इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री अमित शाह समेत भाजपा व NDA शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद हैं. यह बैठक दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी. जिसमें विकसित भारत के लक्ष्यों की पूर्ति, राष्ट्रीय विकास, विधान का अमृत महोत्सव व लोकतंत्र की आपातकाल का 50 वर्ष जैसे कई विषयों पर चर्चा होगी.
#WATCH चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य NDA नेता-NDA मुख्यमंत्रियों की परिषद की बैठक के लिए होटल ललित में एकत्र हुए। pic.twitter.com/MwEwPlkITz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2024
NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू, नागालैंड सीएम नेफ्यू रियो भी मौजूद हैं. इसके साथ ही इस सम्मेलन में हरियाणा के नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित सभी 13 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल है.
यह भी पढ़ें: मखाने की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 18 जिलों के किसानों को मिलेगा 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान
साथ ही इस बैठक में भाजपा शासित विभिन्न राज्यों के 16 उपमुख्यमंत्री व एनडीए शासित आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण व सिक्किम, नागालैंड और मेघालय के सीएम मौजूद हैं.