बेंगलुरु; एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन, भारतीय टीम सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई. भारत के 5 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट पर होकर पवेलियन लौट गए. टीम के कुल स्कोर 46 रनों में से 20 रन अकेले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए.
मैच के पहले दिन लगातार हो रही बारिश के चलते खेल नहीं प्रारंभ हो सका. दूसरे दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. चिन्नास्वामी की पिच पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की स्विंग और उछाल के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए.
भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. उन्हें कीवी तेज गेंदबाद टिम साउथी ने 2 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद विराट कोहली (00) और सरफराज खान भी शून्य पर आउट होकर चलते बने. कोहली को विलियम ओ’रूर्के और सरफराज को मैट हेनरी ने पवेलियन भेजा. इसके बाद पंत और यशस्वी जयसवाल ने 21 रन की छोटी सी साझेदारी की. 31 के कुल स्कोर पर ओ’रूर्के ने यशस्वी जायसवाल को 13 रनों पर आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी शून्य पर चलते बने. राहुल को ओ’रूर्के और जडेजा को मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया. लंच तक भारतीय टीम ने सिर्फ 34 रनों के कुल स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए. लंच के बाद खेल फिर से प्रारंभ हुआ. भारतीय टीम के प्रशंसकों को आशा थी कि टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाएगी. लेकिन भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सके. लंच के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 12 रन ही जोड़ पाई. इस प्रकार से पूरी टीम 46 रनों के स्कोर पर सिनट गई.
यह भी पढ़ें; पीताम्बरा माई की शरण में पहुंचे कोच गौतम गंभीर, विशेष परिधान में आए नजर
भारत की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ऋषभ पंत (20) और यशस्वी जयसवाल (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. वहीं, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन 00 के पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी ने 5 विकेट झटके, जबकि विलियम ओ’रूर्के ने 4 विकेट व टिम साउथी को 1 विकेट मिला.